इंडोनेशिया के जावा द्वीप में भूकंप, एक की मौत

0
20
Earthquake
Advertisement

जकार्ता: Indonesia के जावा द्वीप (Java Island) में शुक्रवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए।

भयभीत लोग घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान एक वृद्ध महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

साथ ही दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (US Geological Survey) ने कहा कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई।

भूकंप का केंद्र बंबांगलीपुरो से 84 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में जमीन से 86 किलोमीटर गहराई पर था।

कम से कम 93 घरों के साथ-साथ अन्य इमारतों को नुकसान

इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (National Disaster Management Agency) के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने कहा कि बंटुल में 67 वर्षीय महिला की घबराहट में भागते समय गिरने से मौत हो गई और कम से कम दो अन्य लोग घायल हो गए।

मुहारी ने कहा कि भूकंप से योग्यकार्ता और इसके पड़ोसी प्रांतों मध्य जावा और पूर्वी जावा में कम से कम 93 घरों के साथ-साथ अन्य इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि भूकंप की वजह से स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, पूजा घर और सरकारी कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गए हैं।