रांची: झारखंड के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) , झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और आरजेडी कोटे से सरकार में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता (Minister Satyanand Bhokta) ने कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 9A के अंतर्गत हेमंत सोरेन के सदस्यता रद्द करने की अटकलें लगायी जा रही है लेकिन ऐसे मामले में आज तक कभी भी किसी की सदस्यता रद्द नहीं हुई है।
इन नेताओं ने आज यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन (Press conference) में कहा कि तो फिर मुख्यमंत्री Hemant Soren के साथ संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर ऐसा बर्ताव क्यों? इस मौके पर JMM और कांग्रेस के कई विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद थे।