झारखंड

कोडरमा में रोजगार मेला का आयोजन, 352 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

कोडरमा: जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर (District Planning Office cum Model Career Center), कोडरमा द्वारा बुधवार को समाहरणालय परिसर (Collectorate Complex) में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2022 (Employment Fair-2022) का आयोजन किया गया।

कोडरमा में रोजगार मेला का आयोजन, 352 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

मेले में मुख्य अतिथि (Chief Guest) विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि एक समय था, जब रोजगार मेला (Employment Fair) की व्यवस्था नहीं थी।

परंतु तब भी हम लोग रोजगार पाने हेतु प्रयास करते थे। आज के समय में रोजगार मेला हर जिले में लगाया जा रहा है, जिसका भरपूर फायदा आप सब उठा सकते हैं।

कोडरमा में रोजगार मेला का आयोजन, 352 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

352 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया, 543 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया है

उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी सोच (Aspirational Thinking) एवं जिला प्रशासन की पहल से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

कोडरमा में रोजगार मेला का आयोजन, 352 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

उन्होंने कहा कि रोजगार की संभावना बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन (District Administration) हमेशा प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अपना संघर्ष कायम रखते हुए जहां मौका मिले कार्य करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि 12 जनवरी 2023 को फिर से रोजगार मेला का आयोजन कोडरमा जिला में किया जाएगा।

कोडरमा में रोजगार मेला का आयोजन, 352 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में जिले के कुल 352 युवाओं को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) दिया गया तथा 543 युवाओं को शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किया गया है, जिनका इंटरव्यू (Interview) कराने के पश्चात नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। साथ ही रोजगार मेला कुल 30 कंपनियों ने भाग लिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker