गुमला लोक अदालत में 12 मामलों का निष्पादन

पार्थ सारथी घोष सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ने कहा कि 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट गुमला में तय है

News Update
1 Min Read

गुमला: झालसा एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला (Gumla) संजय कुमार चंधरियावी के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय गुमला में शनिवार को मासिक लोक अदालत (Lok Adalat) का आयोजन किया गया।

इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि मासिक Lok Adalat हर सुलहनीय मामलों के निष्पादन का सुनहरा अवसर होता है।

समय की होती है बचत

बैंक लोन कर्ज माफी, बिजली भुगतान इत्यादि से संबंधित, दीवानी एवं फौजदारी के सुलहनीय मामलों का निष्पादन मासिक लोक अदालत के दिन ही हो जाता है।

लोक अदालत में दोनों पक्षों की जीत होती है तथा समय की भी बचत होती है। साथ ही आपसी संबंध भी मधुर बना रहता है।

पार्थ सारथी घोष सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ने कहा कि 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट गुमला में तय है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आज इस मासिक लोक अदालत में कुल 12 मामलों का निष्पादन किया गया। बैंक लोन संबंधित 2 मामलों, क्रिमिनल कंपाउंडेबल के एक मामले, बिजली संबंधित 7 मामले, तथा अन्य 2 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें कूल 275000 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई।

TAGGED:
Share This Article