साहिबगंज: पुलिस लाइन मैदान में SP अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश को गुप्त सूचना (Secret Information) मिली कि जिरवाबाड़ी ओपी अंतर्गत भवानी चौकी के प्रधान विजय हांसदा व उसका पुत्र मनोज हांसदा राइफल लेकर ग्रामीणों (Villagers) को लगातार धमका (Threatening) रहा है।
कांड संख्या 286/22 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है
पुलिस ने पिता व पुत्र को अवैध लोडेड राइफल के साथ दबोचने में सफलता हासिल (Sahibganj Father And Son Arrested) की। सूचना मिलते ही SP ने टीम का गठन कर छापामारी (Raid) के लिए भेजा।
पुअनि प्रकाश रंजन व सअनि वृजनंदन चौधरी ने सशस्त्र बल (Armed Forces) के साथ छापेमारी (Raid) कर प्रधान विजय हांसदा एवं मनोज हांसदा को लोडेड देशी राइफल के साथ गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता हासिल की। इस संदर्भ में जिरवाबाड़ी में कांड संख्या 286/22 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।