रामगढ़: Ramgarh Police (रामगढ़ पुलिस) ने अवैध कोयले के कारोबार (Ramgarh Illegal Coal Trading) पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।
गुरुवार को छापेमारी (Raid) के दौरान पुलिस ने कोठार ओवर ब्रिज के पास से एक हाईवा को जब्त किया है।
इस पर अवैध कोयला लदा हुआ था। इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी सुशील कुमार सिंह (Sushil Kumar Singh) ने बताया कि कुजू की तरफ से कोयला लदा हाईवा रांची की तरफ जा रहा था।
हाईवा चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया
छापेमारी के दौरान जब उसे पकड़ा गया तो हाईवा चालक (Highway Driver) गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जांच के दौरान पता चला कि कोयला तस्कर सुरेश साहू और मांडू निवासी प्रकाश नारायण के द्वारा यह अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है।
इस मामले में तस्करों (Smugglers) के साथ-साथ हाईवा मालिक और चालक के खिलाफ रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।