किशनगंज: खगड़ा स्थित बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय में शारीरिक दक्षता परीक्षा (Examination) में दौड़ लगाने के बाद पांच अभ्यर्थी बेहोश होकर गिर पड़े।
घटना के बाद कैंपस में अफरातफरी मच गई। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्डी में भर्ती करवाया गया है।
अभ्यर्थियों की पहचान लखीसराय के अशोक कुमार, वैशाली के अभिनंदन कुमार, पश्चिम चंपारण के अर्जुन सिंह, बक्सर निवासी संतोष कुमार और कुणाल श्रीवास्तव है।
परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया
नाम उजागर न करने की शर्त पर एक अस्पताल कर्मी ने दावा किया कि पीड़ित अभ्यार्थियों ने अपनी शारीरिक दक्षता बढ़ाने के लिए नशे का सेवन किया था।
उल्लेखनीय है कि खगड़ा स्थित बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय में सिपाही भर्ती के लिए दूरदराज के इलाकों से अभ्यार्थी पहुंच रहे हैं। इस क्रम में आज भी शारीरिक दक्षता परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया।