झारखंड

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव रांची होटवार जेल से निकले बाहर

रांची: रांची के होटवार जेल (Hotwar Jail) में बंद पूर्व मंत्री Yogendra Saw रविवार को बाहर निकले।

Former Minister Yogendra Saw को झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के जस्टिस आर मुखोपाध्याय व जस्टिस अंबुजनाथ (Justice R Mukhopadhyay and Justice Ambujnath) की खंडपीठ ने योगेंद्र साव की जमानत की सुविधा प्रदान की थी।

योगेंद्र साव के जेल से बाहर निकलने की सूचना पर बड़ी संख्या में समर्थक जेल के बाहर जुटे थे। योगेंद्र साव की विधायक बेटी अंबा प्रसाद (MLA daughter Amba Prasad) खुद पिता को लेने के लिए जेल पहुंची थी।

निर्मला देवी अभी भी जेल में ही बंद

जेल से बाहर आने पर उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर योगेंद्र साव का स्वागत किया। इसके बाद योगेन्द्र साव कारों के काफिले के साथ हजारीबाग निकल गए। उनकी पत्नी निर्मला देवी अभी भी जेल में ही बंद हैं।

उल्लेखनीय है कि हजारीबाग के बड़कागांव में NTPC की जमीन अधिग्रहण के खिलाफ चिरूडीह में प्रदर्शन के दौरान हुई गोलीबारी मामले में निचली अदालत ने योगेंद्र साव को दस साल की सजा सुनाई गई है।

आदेश के खिलाफ उनकी ओर से High Court में अपील दाखिल की गई थी। इसी दौरान उनकी ओर से अदालत से जमानत दिए जाने की गुहार लगाई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker