मोतिहारी में दिव्यांग के साथ गैंगरेप

Digital News
2 Min Read

मोतिहारी: जिले के संग्रामपुर थाना (Sangrampur Police Station) क्षेत्र के एक गांव से शर्मशार करने वाली घटना सामने आयी है। जहां एक गूंगी नाबालिक (minor) बच्ची को जबरदस्ती शराब पिलाकर बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) की घटना को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि घटना बीते 1 दिसंबर की रात मे घटी जिसके बाद दबंगों ने इस मामले को दबाने के लिए पहले स्थानीय स्तर पर पंचायती कर डराने धमकाने का प्रयास किया।

वही मामला जब सार्वजनिक हुआ तो घटना के दो दिन बाद संग्रामपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।

पीड़ित लड़की के मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है

रविवार को यहां अरेराज DSP रंजन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।पीड़ित लड़की के मेडिकल जांच (Medical Examination) के लिए भेजा गया है।

साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।उन्होने बताया कि घटना एक दिसम्बर की रात की बतायी जा रही है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापेमारी की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसपी के निर्देश पर आरोपियों की त्वरित कुर्की जब्ती के लिए पुलिस कर्रवाई में जुटी है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया जाएगा।

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी SP डॉ. कुमार आशीष ने आरोपियों की गिरफ्तारी के SIT टीम का गठन कर दिया है। पीड़ित बच्ची का पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच की जा रही है।

Share This Article