नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Congress General Secretary Jairam Ramesh) ने कहा कि पार्टी छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद लगातार कांग्रेस को बदनाम कर रहे हैं।
जयराम ने सोमवार को Tweet कर कहा कि आजाद वर्षों तक जिस पार्टी में रहे, जहां उन्हें सब कुछ मिला। उन्हें उसी पार्टी को बदनाम करने का काम सौंपा गया है।
यह उनके स्तर को और गिरा रहा है। उन्होंने कहा कि आजाद आखिर क्यों हर मिनट अपने विश्वासघात को सही ठहरा रहे हैं? उन्हें आसानी से बेनकाब किया जा सकता है, लेकिन हम अपने स्तर को नहीं गिराएंगे।
घर के सदस्यों ने उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया
उल्लेखनीय है कि आज गुलाम नबी आजाद ने Media से बातचीत करते हुए आज कहा कि Congress उनका घर था लेकिन घर के सदस्यों ने उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया।
आजाद ने कहा कि Congress को कुछ चाटुकारों ने घेर रखा है। इस समय पार्टी में उन्हीं चाटुकारों की चलती है। अब यहां सच कहने वालों की कद्र नहीं है।
आजाद के इस्तीफा देने के बाद Congress leader Jairam Ramesh ने कहा था कि आजाद ने कांग्रेस को धोखा दिया है क्योंकि उनका DNA ‘मोदी-फाइड’ है।