मेदिनीनगर: मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के पोटो (भजनिया) गांव में सोमवार सुबह अवैध तरीके से खींचे हुए विद्युत के नंगे तार (Bare Electrical Wire) की चपेट में आने से गांव के ही अरविंद पासवान की पुत्री ममता कुमारी ( 14) की मौत (Mamta Kumari Death) हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर परिजन घर के पास खेत में अचेता अवस्था में पड़े हुए ममता को देखा।
प्रवाहित विद्युत तार की करंट की चपेट में आ गई
आनन फानन में उसे हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों (Physicians) ने ममता को मृत घोषित कर दिया।
मृतका की मां गुंजन देवी और दादी आशा कुंवर ने बताया कि ममता अहले सुबह घर से बाहर खेत की ओर निकली थी।
खेत के बाड़े में अवैध तरीके से प्रवाहित विद्युत तार (Electrical Wire) की करंट की चपेट में आ गई। खेत गांव के ही प्रमोद मेहता का बताया जाता है, जिसके चारो ओर नंगे तार में करंट प्रवाहित था।
SI आशीष कुमार व ASI बिपिन ठाकुर घटना स्थल पहुंचे
घटना की सूचना मिलने पर मोहम्मदगंज थाना के SI आशीष कुमार व ASI बिपिन ठाकुर (SI Ashish Kumar and ASI Bipin Thakur) पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली।
साथ ही पुलिस ने मौके से अवैध तरीके से विद्युत प्रवाहित नंगे तार (Current Carrying Bare Wire) को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है।