Banking Job: State Bank of India ने अनेक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
इस अधिसूचना के जरिए Specialist Officer के कुल 35 रिक्त पदों को भरा जाएगा। ये भर्तियां रेगुलर बेसिस पर की जा रही है।
इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 12 जून 2022 तय की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू है: 21 मई 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 12 जून 2022 तक
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 60 प्रतिशत अंको के साथ संबंधित इंजीनियरिंग (Engineering) विषय में BE or BTech डिग्री हो।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
General, OBC and EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा।
वहीं SC, ST और दिव्याग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन निशुल्क (Application free) नहीं देना है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। फिर होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें। इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
चयन प्रक्रिया
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (Specialist Cadre Officer) के पद पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी (Salary)
AGM पद पर उम्मीदवार की बेसिक सैलरी- 89890-2500/2-94890-2730/2-100350 वहीं मैनेजर पद के लिए बेसिक सैलरी-63840-1990/5-73790-2220/2-78230 और डिप्टी मैनेजर पद की बेसिक सैलरी-48170-1740/1-49910-1990/10-69810 होनी चाहिए।