करियरझारखंड

Jharkhand Job 2021 : झारखंड सरकार इन पदों पर दे रही नौकरी, ये है लास्ट डेट, जल्द करें Apply

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर

जमशेदपुर: Jharkhand Job 2021 भारतीय युवाओं के लिए पूर्वी सिंहभूम में जिला ग्रामीण  विकास अभिकरण (डीआरडीए) Jharkhand Job 2021 के तहत विभिन्न पदों पर नौकरी पाने का मौका है।

इसके लिए झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए वेकेंसी जारी की गयी है। इच्छुक उम्मीदवारों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। Jharkhand Job 2021 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है।

Jharkhand Job 2021 : झारखंड सरकार इन पदों पर दे रही नौकरी, ये है लास्ट डेट, जल्द करें Apply

46 रिक्तियां

पूर्वी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक परमेश्वर भगत के मुताबिक, केंद्र प्रायोजित महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर पांच पदों पर 46 रिक्तियों के लिए बहाली होगी।

ये सभी नियुक्ति संविदा के आधार पर दो वर्षों के लिए होगी। साथ ही, इसे किसी भी कोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सकती है।

इच्छुक युवा http//applyrdd.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन https://rdd.jharkhand.gov.in/rdd/ आवेदन कर सकते हैं।

Jharkhand Job 2021 : झारखंड सरकार इन पदों पर दे रही नौकरी, ये है लास्ट डेट, जल्द करें Apply

इन पदों पर होनी है नियुक्ति

• प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी- दो रिक्तियां
• तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)- 21 रिक्तियां
• लेखा सहायक- पांच रिक्तियां
• कंप्यूटर सहायक- पांच रिक्तियां
• ग्राम रोजगार सेवक- 13 रिक्तियां

Jharkhand Job 2021 : झारखंड सरकार इन पदों पर दे रही नौकरी, ये है लास्ट डेट, जल्द करें Apply

यह होगा मासिक भुगतान

नियुक्ति के बाद प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को 19500 रुपये, तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) को 17520 रुपये, लेखा सहायक एवं कंप्यूटर सहायक को 10-10 हजार रुपये और ग्राम रोजगार सेवक को 7500 रुपये मासिक भुगतान किया जायेगा।

Jharkhand Job 2021 : झारखंड सरकार इन पदों पर दे रही नौकरी, ये है लास्ट डेट, जल्द करें Apply

यह है उम्र-सीमा

ऊपर बताये पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा इस प्रकार है- सामान्य वर्ग- 35 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 37 वर्ष, दिव्यांग- 47 वर्ष, महिला- 40 वर्ष, दिव्यांग महिला- 48 वर्ष, अनुसूचित जाति व जनजाति- 40 वर्ष (दिव्यांग-50 वर्ष)।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि नियुक्त अभ्यर्थियों के कार्य से असंतुष्ट होने पर उनकी नियुक्ति कभी भी रद्द की जा सकती है। अगर कोई स्वयं यह नौकरी छोड़कर जाना चाहता है, ऐसी स्थिति में उसे एक माह पहले संबंधित प्राधिकार को इसकी जानकारी देनी होगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker