धनबाद में राज्यपाल ने ग्रामीणों के साथ किया संवाद

News Aroma Media
4 Min Read

धनबाद: राज्यपाल (Governor) ने रविवार को धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड के कमारडीह पंचायत में ग्रामीणों के साथ संवाद (Interact with the Villagers) किया।

इसी के साथ उनका जन संवाद कार्यक्रम (Mass Communication Program) संपन्न हो गया। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय योजनाओं का हाल जाना और उसका प्रचार-प्रसार भी किया।

कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का लक्ष्य है कि देश के प्रत्येक नागरिक के पास अपना घर हो एवं देश का हर बच्चा-बच्चा शिक्षित हो।

इसके लिए देशभर में एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं। सबसे अधिक संख्या में यह विद्यालय झारखंड में खुल रहा है। टुण्डी में भी एकलव्य विद्यालय (Eklavya Vidyalaya) खुल रहा है।

यहां नामांकन के पश्चात नामांकन विहीन बच्चों की संख्या अधिक रहती है तो एक दूसरा एकलव्य विद्यालय (Eklavya Vidyalaya) भी खोला जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) से ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी आसान हुई है। अब उनके घरों में नल-जल योजना (Tap Water Scheme) के तहत पेय जलापूर्ति भी की जा रही है।

धनबाद में राज्यपाल ने ग्रामीणों के साथ किया संवाद-Governor interacted with villagers in Dhanbad

राज्यपाल ने इस पर उपायुक्त से वार्ता की

धनबाद जिले के 40 प्रतिशत घरों को इस योजना के तहत आच्छादित किया जा चुका है। शेष के लिए भी निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी।

यदि बजट कम होता है तो इसके लिए वो केंद्र सरकार (Central Government) से बात करेंगे एवं बजट की कमी नहीं होने दी जायेगी।

लोक संवाद में लोगों ने अवगत कराया कि इस प्रखंड से काफी संख्या में लोग रोजगार के लिए दूसरे प्रांतों में पलायन करते हैं। इसे रोकने के लिए सरकार यहीं पर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में पहल करे।

स्वास्थ्य सुविधा (Health Facility) की भी समस्याएं हैं। लोग गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इस पर भी ध्यान देना चाहिए। कई महिलाओं ने आवास नहीं होने की बात कही। राज्यपाल ने इस पर उपायुक्त से वार्ता की।

उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत 57 हजार आवास के लक्ष्य के विरुद्ध 53,850 पूर्ण हो चुके हैं।

धनबाद में राज्यपाल ने ग्रामीणों के साथ किया संवाद-Governor interacted with villagers in Dhanbad

लोगों से आवेदन भी संकलित किया गया

शेष के लिए कार्य प्रगति पर है। इस संबंध में गांवों में सर्वे कराया गया है एवं डाटा को संकलित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पोर्टल खुलने पर कार्रवाई की जायेगी। बाबा साहब अम्बेडकर योजना (Baba Saheb Ambedkar Scheme) के तहत भी आवास उपलब्ध कराया जा रहा है।

धनबाद में राज्यपाल ने ग्रामीणों के साथ किया संवाद-Governor interacted with villagers in Dhanbad

राज्यपाल बच्चों ने कहा कि वे और अधिक पढ़ाई करना चाहते हैं। सरकार हमें सहयोग करें। राज्यपाल ने उनके लिए छात्रवृत्ति के साथ फ्री कोचिंग की व्यवस्था (Free Coaching System) करने का निर्देश दिया।

कार्यक्रम के पश्चात वहां उपस्थित लोगों से आवेदन भी संकलित किया गया। इस कार्यक्रम के साथ ही राज्यपाल (Governor) का तीन जिलों की यात्रा पूर्ण हो गई।

Share This Article