गुमला में युवक का अधजला शव मिला

0
25
Dead body of a young man missing for three days was found hanging from a tree in Palamu
Advertisement

गुमला: घाघरा थाना (Ghagra Thana) क्षेत्र में आदर निमिया ढलान परसागढ़ा के पास युवक का अधजला शव (Half-Burnt Body) मिला है।

शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने शव (Deadbody) को देखा और पुलिस को सूचना दी।

शव जलाने का प्रयास

थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि युवक की हत्या (Murder) के बाद शव जलाने का प्रयास किया गया है।

बारिश की वजह से युवक का शव नहीं जल सका। शव की पहचान की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।