बिहार

बिहार में हार्डकोर नक्सली नंदू कुमार उर्फ प्रियम कुमार गोवा से गिरफ्तार

पटना/ औरंगाबाद: औरंगाबाद पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली (Hardcore Naxalite) को गोवा (Goa) से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी के बाद हार्डकोर ने पुलिस के समक्ष नक्सली संगठन में अपनी सक्रियता और कई कांडों में संलिप्तता स्वीकार की है।

यूएपीए एक्ट के तहत कांड दर्ज

Police Captain Kantesh Kumar Mishra ने आज यहां बताया कि गुप्त सूचना पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (Naxalite organization CPI Maoist) के हार्डकोर सदस्य और मदनपुर पुलिस के लिए कई कांडों में वांछित सिजुआही गांव निवासी नंदू कुमार उर्फ प्रियम कुमार को यहां की पुलिस ने गोवा जाकर 14 जुलाई को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर मदनपुर थाना में 23 नवम्बर, 2021 को भादवि की धारा 147, 148, 149, 435, 427, 124ए, 120बी, 3, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा 16, 18, 20 यूएपी एक्ट के तहत कांड सं.-364/21, मदनपुर थाना में ही 26 अप्रैल, 2022 को भादवि की धारा 121, 121ए, 186, 302, 120बी, 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा 16, 18, 20, 38, 39 यूएपीए एक्ट के तहत कांड सं.-197/22 और मदनपुर थाना में ही 28 जून, 2022 को भादवि की धारा 353, 120बी, 25(1-बी), 26/35 आर्म्स एक्ट, 3, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा 16, 18, 20, 38 यूएपीए एक्ट के तहत कांड सं.- 315 / 22 दर्ज है।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मुकेश कुमार, Sadar SDPO Gautam Sharan Omi एवं मदनपुर थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker