रांची: अवैध खनन लीज मामले (Illegal Mining Lease Cases) में मुख्यमंत्री Hemant Soren को गुरुवार को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है। गुरुवार को हेमंत सोरेन रोड शो करते हुए ED कार्यालय जाएंगे।
बताया गया है कि रोड शो कार्यक्रम (Road Show Program) को लेकर तैयारियां चल रही हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 17 नवंबर की बजाय 16 नवंबर को ED के समक्ष हाजिर होना चाहते थे। इसके लिए हेमंत सोरेन ने ED से अपील भी की थी लेकिन ED ने उनकी अपील को नकार दिया था।
हेमंत सोरेन से संबंधित चेक बुक भी बरामद हुई
उल्लेखनीय है कि झारखंड के अलग-अलग जिलों में ED की टीम पिछले छह मई से जांच कर रही है। इस जांच के दौरान ED ने सबसे पहले पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार किया, जिसके बाद आईएस पूजा सिंघल (Is Pooja Singhal) को गिरफ्तार किया था।
सीए सुमन सिंह के घर से करीब 20 करोड़ कैश ईडी की टीम (ED Team) ने बरामद किया था। इस जांच के दौरान EDकी टीम को कई अहम जानकारियां मिलीं, जिसके बाद ED ने अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा और उसके सहयोगी बच्चू यादव को गिरफ्तार किया।
ED की इस जांच में पंकज मिश्रा के घर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संबंधित Cheque Book (चेक बुक) भी बरामद हुई थी।