पलामू में यहां युवक ने की दूसरी शादी, फिर क्या जिसका डर था वही हुआ

0
22
#image_title
Advertisement

मेदिनीनगर: पत्नी के जीवित रहते दूसरा शादी (Marriage) करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया है। पत्नी की शिकायत के बाद महिला थाना में केस दर्ज कर पुलिस पति के गिरफ्तारी में जुट गई है।

पीड़िता संगीता देवी (Sangeeta Devi) ने पुलिस को बताया है कि नावाबाजार के रजदीरिया गांव निवासी सुभाष कुमार यादव के साथ उसकी शादी 17 अप्रैल 2017 को हुई थी।

शादी के समय पिता ने मांग के अनुरूप दहेज (Dowry) दिया था। मगर कुछ समय के बाद कार व दो लाख रुपये का डिमांड करते हुए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।

गर्भावस्था के दौरान परिवार वालों ने ध्यान नहीं दिया

पति, सास लालो देवी, ससुर भोला यादव व मामा ससुर महेश यादव लगातार उसपर डिमांड पूरा करने का दबाव बनाने लगे।

कहा जाने लगा कि दहेज नहीं लाने पर उसे नहीं रखा जाएगा। गर्भावस्था के दौरान परिवार वालों ने ध्यान नहीं दिया जिस कारण उसके दो बच्चे कमजोर पैदा लिए और उनकी मौत (Death) हो गई।