ऑटो

Honda’s की नई Midsize SUV जल्द होगी लांच, फीचर्स इतने कि गिनते रह जाएंगे

कंपनी अपनी इस नई Midsize SUV को इस साल अगस्त-सितंबर के बीच लॉन्च कर सकती है

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में काफी समय बाद Honda की एक नई SUV कदम रखने जा रही है।

होंडा (Honda ) SUV सेगमेंट में होंडा इलेवेट (Honda Elevate) के साथ वापसी करने जा रही है। कंपनी अपनी इस नई Midsize SUV को इस साल अगस्त-सितंबर के बीच लॉन्च कर सकती है।

Honda's की नई Midsize SUV जल्द होगी लांच, फीचर्स इतने कि गिनते रह जाएंगे-Honda's new Midsize SUV will be launched soon, the features will keep counting

कई Advanced Features मिलेंगे

कंपनी 3 जुलाई से इसकी बुकिंग अपने Dealership पर 21,000 रुपये की राशि में शुरू कर सकती है।भारत में होंडा एलिवेट का सीधा मुकाबला Hyundai Creta  और Maruti Suzuki Grand Vitara से होने वाला है।

फीचर्स और डिजाइन के मामले में Honda Elevate  इन दोनों SUV से कहीं से भी पीछे नहीं है।कई Experts का मानना है कि इस SUV के आने से सबसे ज्यादा नुकसान क्रेटा को होगा।

Honda Elevate अपने सेगमेंट में सबसे एडवांस फीचर्स के साथ आने वाली है। एलिवेट में 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का सेमी डिजिटल ड्राइवर Display , वायरलेस कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग, सिंगल-पैन सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस चार्जिंग, वॉइस अस्सिटैंट सपोर्ट, रियर एसी वेंट्स और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम (Vents and Premium Audio System) समेत कई Advanced Features मिलेंगे।

Honda's की नई Midsize SUV जल्द होगी लांच, फीचर्स इतने कि गिनते रह जाएंगे-Honda's new Midsize SUV will be launched soon, the features will keep counting

एक ही इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा

इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी में कैमरा बेस्ड अडास (Advance Driver Assistance System) फीचर भी दे रही है।इसकेअडास सिस्टम में अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, हेडलाइट बीम असिस्टेंस, लेन कीप अस्सिट, लेन डिपार्चर असिस्ट और लो स्पीड फॉलो फंक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Honda Elevate में कंपनी 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (Naturally Aspirated Petrol Engine) दे रही है, जिसे सिटी सेडान से लिया गया है।

हालांकि SUV में इंजन को अलग Tuning के साथ पेश किया जाएगा। इसे केवल एक ही Engine Options के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Honda's की नई Midsize SUV जल्द होगी लांच, फीचर्स इतने कि गिनते रह जाएंगे-Honda's new Midsize SUV will be launched soon, the features will keep counting

SUV की डिमांड जबरदस्त ढंग से बढ़ी

यह इंजन 121PS Power  और 145nm का टॉर्क जनरेट (Torque Generate ) करता है।इसमें 6-स्पीड मैनुअल या CVT Gearbox का विकल्प दिया जाएगा।

खबरें यह भी हैं कि कंपनी इसे भविष्य में हाइब्रिड इंजन में भी ला सकती है। होंडा एलिवेट (Honda Elevate) की अनुमानित कीमत 12-17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Honda's की नई Midsize SUV जल्द होगी लांच, फीचर्स इतने कि गिनते रह जाएंगे-Honda's new Midsize SUV will be launched soon, the features will keep counting

बता दें कि हाल ही के दिनों में Indian Market में SUV की डिमांड जबरदस्त ढंग से बढ़ी है। बिक्री के मामले में SUV ने सस्ती हैचबैक कारों को भी पीछे छोड़ दिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker