झारखंड

गढ़वा में चार IED सहित भारी मात्रा में नक्सलियों के सामान बरामद

गढ़वा: पुलिस ने कोबरा और  CRPF  के साथ मिलकर एक-एक किलो के चार IED  सहित नक्सलियों के द्वारा छुपा कर रखे गए कई तरह के सामान बरामद किए हैं। सारे सामान भंडरिया थाना क्षेत्र में तुमेरा इलाके में छुपा कर रखे गए थे।

विस्फोट में उपयोग करने वाला तार एवं काफी मात्रा में जीवन रक्षक दवाइयां बरामद

गढ़वा के SP अंजनी कुमार झा ने शनिवार को बताया कि गढ़वा जिले के बड़गड़ प्रखंड स्थित बूढ़ा पहाड़ पर चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है।

कोबरा 203 बटालियन के सहायक कमांडेंट जितेंद्र के नेतृत्व में सर्च अभियान में नक्सलियों द्वारा जंगल में छुपा कर रखे गए एक-एक किग्रा के चार IED टिफिन बम, विस्फोट में उपयोग करने वाला तार एवं काफी मात्रा में जीवन रक्षक दवाइयां  (Life Saving Drugs)
बरामद की गई हैं।

सर्च अभियान में अमर सिंह मीणा, इंस्पेक्टर जेफ्री, हेड कांस्टेबल राकेश बृजेश, कॉन्स्टेबल विजय विनोद एवं डैनी मुख्य रूप से शामिल थे।

बरामद सामग्री

कॉरडेक्स अप्रॉक्स वायर 300 मीटर, कैन IED एक केजी चार पीस, चार्जर एक पीस, सिरिंज तीन पीस, कार्बन पेपर एक बंडल, बैरल एक पीस, बेल्ट एक पीस, पाउच चार पीस, आईडी कार्ड चार पीस, ब्लेड एक पैकेट, बीटाडीन दवा दो पीस, स्किन मल्हम, सलाइन बोतल डीएनएस सात पीस, 5डी दो पीस, 10डी एक पीस, एनएस दो पीस, आरआई तीन पीस, मेडिसिन एक बॉक्स, मेट्रोनिडाजोल तीन पीस, मैटरकेम एक पीस, हेमोसील सिरफ एक पीस, सिरिंज 100 पीस, सलाइन पाइप एसपीएस पांच पीस, कॉटन बंडल एक पीस, मलेरिया कीट 32 पीस, डायग्नोस्टिक टेस्ट किट 16 पीस, हिमालया लिव-52 डीएस एक पीस, डेमो सीड एमपीएस एक पीस, ऑक्सीटेट दवा एक पीस, हिमालया सिरप एक पीस बरामद किया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker