रांची: निलंबित IAS पूजा सिंघल से जुड़े मनी लांड्रिंग (Money laundering) मामले में शनिवार को प्रेम प्रकाश और उनकी पत्नी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे। दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो रही हैं।
इससे पूर्व ईडी की टीम ने शुक्रवार को खूंटी डीएमओ मो नदीम शमी, चाईबासा डीएमओ निशांत अभिषेक, सरायकेला डीएमओ सनी कुमार, चतरा डीएमओ गोपाल कुमार दास से पूछताछ की थी।
दूसरी ओर मामले को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि अब बारी झारखंड के मुख्यमंत्री के सलाहकार पिंटू श्रीवास्तव की है।
यह छापेमारी मनरेगा घोटाला में हुई थी
बताया गया है कि ईडी की टीम जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू श्रीवास्तव और विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने बीते छह मई को एक साथ आईएएस पूजा सिंघल के करीबियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
इस दौरान 19.31 करोड़ रुपये सहित कई दस्तावेज बरामद किए गए थे। इस मामले में बीते 11 मई को ईडी ने पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को गिरफ्तार किया था।
यह छापेमारी मनरेगा घोटाला (MGNREGA SCAM) में हुई थी। जांच के दौरान मामला मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध माइनिंग तक पहुंच चुका है। मामले में लगातार ईडी पूछताछ और छापेमारी कर रही है।