ICICI Securities का मुनाफा बढ़कर 340 करोड़ पहुंचा

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) का मुनाफा मार्च 2022 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 340 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 329.47 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आमदनी 21 प्रतिशत बढ़कर 892 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 739.34 करोड़ रुपए थी।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के ग्राहकों की संख्या 76 लाख है। कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में 6.2 लाख नए ग्राहक जोड़े। कंपनी के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने कहा कि हमारे सभी कारोबारी खंडों ने वृद्धि दर्ज की है, जो हमारी क्रियान्वयन की क्षमता को दर्शाता है।

Share This Article