iFFALCON ने लांच किया 32 inch का स्मार्ट TV iFFALCON S53, Android TV 11 के साथ…

iFFALCON S53 32 इंच स्मार्ट TV की कीमत 12,999 रुपये है। iFFALCON के इस TV को बिक्री के लिए Amazon और Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है

News Desk
3 Min Read

iFFALCON TV : iFFALCON ने भारत (India) में अपनी S-Series का नया Smart TV लॉन्च कर दिया है। 32 Inch स्क्रीन के साथ आने वाला यह Smart TV ऐंड्रॉयड TV 11 के साथ आता है।

TV में Dislay के तीन तरफ Bezel-less Design दी गई है। TV से Wide Viewing Experience मिलने का दावा भी किया गया है। iFFALCON S53 32 इंच Smart TV में 24W Speakers और Dolby Audio जैसे फीचर्स मिलते हैं।

iFFALCON ने लांच किया 32 inch का स्मार्ट TV iFFALCON S53, Android TV 11 के साथ...- iFFALCON launches 32 inch Smart TV iFFALCON S53 with Android TV 11...

HDR10 सपोर्ट करता है यह TV

iFFALCON के इस स्मार्ट TV में 32 इंच की Screen दी गई है। स्क्रीन का Resolution (1366 x 768 पिक्सल) है और यह HDR10 Support करता है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 230 nits है।

इस Smart TV में Quad Core 64-Bit Processor दिया गया है और Graphics के लिए G31MP2 GPU दिया गया है। iFFALCON का यह Smart TV 1 GB RAM व 8 GB इनबिल्ट स्टोरेज (Inbuilt Storage) के साथ आता है। इस TV में Android TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

iFFALCON ने लांच किया 32 inch का स्मार्ट TV iFFALCON S53, Android TV 11 के साथ...- iFFALCON launches 32 inch Smart TV iFFALCON S53 with Android TV 11...

शानदार स्पेसिफिकेशन

iFFALCON S53 के साथ वॉइस कंट्रोल सपोर्ट वाला रिमोट आता है। इस रिमोट में Netflix, Prime Video और Youtube Shortcut जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह TV Wi-Fi 802.11AC, Bluetooth 5.0, दो HDMI 2.0 Port , एक USB Port, AV इनपुट, एक ईथरनेट पोर्ट (Ethernet Port) के साथ आता है। इस Smart TV में कंपनी ने 24W के स्पीकर्स दिए हैं। यह TV डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट (Dolby Audio Support) करता है।

iFFALCON ने लांच किया 32 inch का स्मार्ट TV iFFALCON S53, Android TV 11 के साथ...- iFFALCON launches 32 inch Smart TV iFFALCON S53 with Android TV 11...

मिल रहा है स्मार्ट TV पर लॉन्चिंग ऑफर

iFFALCON S53 32 इंच स्मार्ट TV की कीमत 12,999 रुपये है। iFFALCON के इस TV को बिक्री के लिए Amazon और Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

Launch Offer के तहत इस स्मार्ट TV पर बैंक ऑफर (Bank Offer) के साथ 1000 रुपये की छूट पाई जा सकती है। इस TV को 12 महीने तक की No-Cost EMI पर लेने का भी मौका है। तो अगर आप चाहे तो इस शानदार Smart TV को EMI पर भी ले सकते हैं।

यहां से इसे खरीदें

iFFALCON ने लांच किया 32 inch का स्मार्ट TV iFFALCON S53, Android TV 11 के साथ...- iFFALCON launches 32 inch Smart TV iFFALCON S53 with Android TV 11...

Share This Article