दुमका में डायन का आरोप लगा वृद्ध महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

0
18
Advertisement

दुमका: डायन होने का आरोप लगाकर 62 वर्षीय वृद्ध महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या (MURDER) कर दी गई है।

यह घटना रविवार की देर शाम मसलिया क्षेत्र के सुग्गापहाड़ी पंचायत अंतर्गत पियालघोड़ा गांव (Piyalghoda Village) में हुई। मृतका पाकू हांसदा घर में अकेली थी। वह चापाकल से पानी लाकर घर के पीछे की तरफ गई थी।

इसी दौरान पाकू हांसदा के देवर के पुत्र कलम किस्कू कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। पाकू हांसदा के पति बजल किस्कू एवं पुत्र सर्वेश्वर किस्कू घर के सामने बैठा हुआ था।

आरोपी कलम को गिरफ्तार कर लिया

चिखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर दोनों पिता और पुत्र जैसे ही घर के पीछे बाड़ी ओर गए कि देखा कि पाकू हांसदा खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी हुई है और भतीजा कलम किस्कू हाथ में कुल्हाड़ी (Axe) से वार कर रहा है।

बताया जाता है कि सर्वेश्वर किस्कू ने दौड़ कर आरोपी कलम किस्कू को पकड़ने का प्रयास किया,पर वह भागने में सफल रहा।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना मसलिया थाना को दिया। सूचना पर मसलिया थाना की पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में ही आरोपी कलम को गिरफ्तार कर लिया।सोमवार को न्यायिक हिरासत में दुमका जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा (Ishwar Dayal Munda) ने बताया कि मृतक आरोपी की बड़ी मां थी। युवक की मां अक्सर बीमार रहा करती थी।