इस तरह Smartphone से लीक होते हैं MMS या प्राइवेट Video, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

News Alert
4 Min Read

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ (Chandigarh) की घटना से देशभर के लोगों के मन में उठ रहे हैं सवाल?, ऐसे ऐप्स (Apps) इन फाइल्स को कमांड और कंट्रोल पर सेंड कर देते हैं जहां से वीडियो को पोर्न साइट (Porn Site) पर लीक कर दिया जाता है

चंडीगढ़ स्थित मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी (private university) की छात्राओं (girl students) के वीडियो लीक (video leaked) होने के बाद देशभर में इस मामले की खूब चर्चा हो रही है।

Chandigarh  MMS

हालांकि इस मामले के कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) भी कर लिया है, लेकिन कई लोगों के मन में अभी भी इसको लेकर सवाल है कि प्राइवेट वीडियो या MMS लीक कैसे होते हैं? इसको लेकर कोई एक वजह नहीं है। कई कारण होते हैं जब प्राइवेट वीडियो (Private Video) या MMS लीक हो जाते हैं।

MMS लीक होने के ये हैं संभावित कारण

यहां हम आपको उन सभी संभावित कारणों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी वजह से MMS लीक हो जाते हैं। इसमें सबसे पहला कारण काफी आम है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Chandigarh  MMS

इसमें वीडियो को जानबूझ कर किसी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता है। आमतौर पर देखा गया है कि ब्रेकअप (Brake Up) होने के बाद ऐसा किया जाता है। इसको लेकर मीडियो में कई रिपोर्ट्स आती रहती हैं. लेकिन, बाकी के कारण टेक्निकल हैं।

थर्ड पार्टी ऐप्स से रहना होगा सावधान

आपको पता भी नहीं चलेगा और आपकी प्राइवेट वीडियो लीक (Private Video Leak) हो जाएगी। इसकी एक वजह फ्रॉड करने वाले थर्ड पार्टी ऐप्स (Third Party Apps) हैं।

ऐसे ऐप्स कई तरह की परमिशन ले लेते हैं, जिसकी वजह से उनको आपके डिवाइस का फाइल एक्सेस (File Access) भी मिल जाता है।

थर्ड पार्टी वेबसाइट या ऐप्स को डाउनलोड करने से पहले डिटेल्स चेक करें

ऐसे ऐप्स (Apps) इन फाइल्स को कमांड और कंट्रोल पर सेंड कर देते हैं जहां से वीडियो को पोर्न साइट (Porn Site) पर लीक कर दिया जाता है।

इस वजह से किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट या ऐप्स को डाउनलोड करने से पहले उसकी पूरी डिटेल्स चेक (Check Details) कर लें। खासतौर पर ऐप्स जिन परमिशन की मांग करते हैं, उन पर भी ध्यान दें।

फोन बेचने से पहले भी देना चाहिए ध्यान

कई बार आप जब फोन किसी दूसरे व्यक्ति से बेचते हैं, तब भी आपकी फाइल्स लीक (Files Leaked) हो सकती हैं। ज्यादातर केस में हम फोन फॉर्मेट (Phone Format) कर किसी दूसरे व्यक्ति को इसे दे देते हैं, लेकिन डिलीट (Delete) की गई फाइल्स (Files) को रिकवर किया जा सकता है।

Chandigarh  MMS

इससे वजह से सभी फाइल्स को डिलीट करने की जरूरत है ताकि उन्हें रिकवर (Recover) नहीं किया जा सके। इसके बारे में आप यहां पर क्लिक करके डिटेल्स में पढ़ सकते हैं।

फोन बैकअप को ऑन नहीं रखें

आमतौर पर देखा गया है कि लोग फोन बैकअप (Phone Backup) को ऑन (On) रखते हैं। इस वजह से उनके फाइल्स (Files) का बैकअप (Backup) गूगल ड्राइव (Google Drive) या दूसरे ड्राइव (Drive)पर चला जाता है।

कई बार लोगों को ऐसे भी फाइल डाउनलोड (File Download) करने पड़ जाते हैं, जिसके लिए उनसे ड्राइव का एक्सेस लिया जाता है।

इस वजह से थर्ड पार्टी (Third Party) वेबसाइट (Website) या ऐप (App) को आपके ड्राइव का एक्सेस मिल जाता है। ऐसे में वहां पर अपलोड किए गए वीडियो लीक हो सकते हैं।

इस वजह से आपको गूगल एक्टिविटी (Google Activity) में जाकर चेक कर लेना चाहिए कि किसी अननोन वेबसाइट (Unknown Website) को तो आपने एक्सेस (Access) नहीं दे रखा है। इसका तरीका यह है कि आप यहां क्लिक करके पूरे विस्तार से पढ़ सकते हैं।

Share This Article