नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) का चीता हेलीकॉप्टर (Cheetah Helicopter) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के मंडला पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस दुर्घटना में दोनों पायलट शहीद हो गए है। समाचार एजेंसी ANI ने सेना के सूत्रों के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी।
आज सुबह ATC से टूट गया था संपर्क
गुवाहाटी में डिफेंस PRO लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया, ‘अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला (Bomdila) के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहे आर्मी एविएशन Cheetah Helicopter का आज सुबह 09:15 बजे ATC से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी।
बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू कर दिया गया है।’
पिछले साल भी अक्टूबर महीने में हुई थी दुर्घटना
बताते चलें पिछले साल अक्टूबर में भी अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में सेना का एक Cheetah Helicopter दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई थी।
हादसे का कारण नहीं चल पाया है पता
उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में दो पायलट सवार थे, जिन्हें तुरंत सेना के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान एक पायलट की मौत हो गई।
हालांकि हादसे के पीछे के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया था। बताते चलें भारतीय सेना के Cheetah Helicopters की गिनती हल्के हेलीकॉप्टरों में होती है।
यह एक सिंगल इंजन (Single Engine) वाला हेलीकॉप्टर होता है। भारतीय सेना के पास 200 Cheetah Helicopter हैं।