6 दिनों की रिमांड पर लिए गए पूर्व DC छवि रंजन से पूछताछ जारी

पूछताछ के बाद उन्हें फिर से ED कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले अब उनसे अगले 6 दिनों तक जमीन घोटाले से जुड़े राज ED खुलवाएगी

News Desk
1 Min Read

रांची : सेना कब्जे वाली जमीन (Army occupied Land) और अन्य मामलों को लेकर 6 दिनों की रिमांड पर लिए गए पूर्व DC छवि रंजन (Chhavi Ranjan) से ED कार्यालय में पूछताछ जारी है।

ED की विशेष अदालत ने पूछताछ की मंजूरी दी है। शनिवार को IAS छवि रंजन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय में पेश किया गया।

इस दौरान ED की ओर से छवि रंजन को 10 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुमति मांगी गई, लेकिन अदालत ने अभी सिर्फ छह दिनों की ही रिमांड की इजाजत दी।

6 दिनों की रिमांड पर लिए गए पूर्व DC छवि रंजन से पूछताछ जारी- Interrogation of former DC Chhavi Ranjan, taken on remand for 6 days, continues

काले ‘खेल’ का खुलासा होने की संभावना!

इससे पहले छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया था, और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

छह दिनों की पूछताछ में काले ‘खेल’ का खुलासा होने की संभावना है। यह पूछताछ 12 मई तक चलेगी।

खुलेंगे कई राज

पूछताछ के बाद उन्हें फिर से ED कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले अब उनसे अगले 6 दिनों तक जमीन घोटाले से जुड़े राज ED खुलवाएगी।

जैसे-जैसे छवि रंजन की जुबान खुलेगी, वैसे-वैसे कई लोग और ED के रडार पर आएंगे।

Share This Article