IPL 2023 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग (Cricket Premier League) IPL के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। इस टूर्नामेंट (Tournament) के लिए सभी टीमें तैयार है और दमदार प्रेक्टिस कर रही है।
IPL में हर साल टीम की जर्सी को लेकर फैंस को भारी उत्सुकता रहती है। इस साल अब तक जहां हर टीम ने इसे लांच कर दिया था वहीं चेन्नई की येलो जर्सी (Yellow Jersey) का सभी को इंतजार था जो कि अब समाप्त हो गया है।
टीम में शामिल अजिंक्य रहाणे को उनकी जर्सी कप्तान धोनी ने सौंपी
दरअसल IPL के 16वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी जर्सी लांच कर दी है। इवेंट में टीम के कप्तान MS धोनी (MS Dhoni), बेन स्टोक्स समेत सभी प्लेयर्स मौजूद रहे। मैनेजमेंट ने सभी प्लेयर्स को उनकी जर्सी सौंपी। इस इवेंट का आयोजन चेन्नई में किया गया।
टीम में शामिल अनुभवी प्लेयर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को उनकी जर्सी कप्तान धोनी (Captain Dhoni) ने सौंपी। कप्तान के अलावा टीम के CEO, कोच ने अन्य प्लेयर्स को उनकी जर्सी सौंपी। टीम में शामिल ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 55 नंबर की जर्सी दी गई।\
IPL 2022 में चेन्नई ने निराशानजक प्रदर्शन किया
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में चेन्नई (Chennai) ने निराशानजक प्रदर्शन किया था और टीम 10वें स्थान पर रही थी।
इसके बाद इस साल ऑक्शन में टीम ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) जैसे शानदार ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया है जो कि अगले साल टीम के कप्तान भी बन सकते हैं। ऐसे में इस साल Chennai को उनसे खास प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
अजिंक्य रहाणे, अम्बाती रायुडू (Ambati Rayudu), डेवॉन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, सहायक राशीद, सुभ्रांशु सेनापति, अजय मंडल (Ajay Mandal), बेन स्टोक्स, KS भरत, ड्वेन प्रेटोरियस, मिशेल सेंटनर, मोईन अली, निशांत सिंधु, रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), शिवम् दुबे, महेंद्र सिंह धोनी, दीपक चाहर, महेश दीक्षाणा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, सिमरनजीत सिंह, सिंसाडा मेगाला (Sinsada Megala), तुषार देशपांडे
IPL 2023 के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च 2023 को होगी
IPL 2023 के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च 2023 को होगी। इसका फाइनल 21 मई को खेला जाएगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होगा।
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम 2 अप्रैल को बैंगलुरू में आमने-सामने होगी। 28 मई को फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में ही होगा।