झारखंड

IPS अधिकारी प्रशांत आनंद बने NIA रांची के SP

रांची: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ब्रांच रांची के एसपी प्रशांत आनंद (SP Prashant Anand) बने हैं, जबकि दो साल बाद स्टडी लीव से आईपीएस अखिलेश वारियर लौट आए हैं।

झारखंड कैडर के 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत आनंद को एनआईए रांची ब्रांच का एसपी बनाया गया है। वह डॉ शैलेंद्र मिश्रा की जगह लेंगे।

अखिलेश वारियर स्टडी लीव से लौट आए

मालूम हो कि बीते दिन प्रशांत आनंद एनआईए में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे। इसके बाद उन्हें एनआईए ब्रांच रांची का एसपी बनाया गया है। इससे पूर्व वह एटीएस के एसपी भी रह चुके है।

झारखंड कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिलेश वारियर स्टडी लीव (Akhilesh Warrior Study Leave) से लौट आए हैं।

दो सालों के स्टडी लीव से लौटने के बाद उन्होंने पुलिस मुख्यालय में एसपी ऑपरेशन नक्सल (SP Operation Naxal) के पद पर योगदान दे दिया है। लीव के पूर्व से उनकी प्रतिनियुक्ति इसी पद पर थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker