जामताड़ा: जामताड़ा जिले (Jamtara District) के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सतुवाटांड़ गांव की एक विवाहिता ने गांव के ही चार युवकों इरफान अंसारी, अब्दुल अंसारी, इश्तिकार अंसारी और मेराज अंसारी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) का मामला थाने में दर्ज कराया है। साथ ही अश्लील वीडियो (Videos) बनाकर उसे Viral करने का भी आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि तीन महीने पूर्व पीड़ित को घर में अकेला पाकर गांव का ही इरफान अंसारी ने उसके घर में दुष्कर्म (Rape) किया।
इतना ही नहीं उसे को मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया। इस दौरान आरोपित ने Video भी बना लिया। कुछ दिन तक वो Video दिखाकर ब्लैकमेल करता रहा और दुष्कर्म (Rape) करता रहा।
बाद में तीन साथियों अब्दुल अंसारी, इश्तिकार अंसारी और मेराज अंसारी को भी वीडियो भेज दिया।
चारों आरोपितों ने पीड़ित का वीडियो वायरल कर दिया
महिला का कहना है कि मुहर्रम के बाद से वीडियो वायरल (Video Viral) करने की धमकी देकर ये सभी सामूहिक दुष्कर्म करते रहे। बाद में चारों आरोपितों ने पीड़ित का वीडियो वायरल कर दिया।
महिला का पति गुजरात में काम करता है। Video Viral होने की बात सुनकर वह घर आया और पूरे मामले की जानकारी SP मनोज स्वर्गियारी को दी।
SP ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित को करमाटांड़ थाना भेजा, जहां करमाटांड़ थाना में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया।
करमाटांड़ थाना प्रभारी नागेश्वर साव ने बताया कि पीड़िता के Application के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।