देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के डूमरथार बजरंगबली मंदिर (Doomrathar Bajrangbali Temple) के पास अज्ञात अपराधियों ने जैप जवान भानु चंद्र वर्मा (Zap Jawan Bhanu Chandra Verma) के गले पर धारदार हथियार से हमला किया और जख्मी कर फरार हो गए।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से भानु चंद्र वर्मा को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि स्कूटी पर भानु कैंप (Camp) जा रहा था, उसी दौरान घात लगाकर बैठे अज्ञात अपराधियों ने हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया।
अपराधियों द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया
जानकारी अनुसार जवान भानु चंद्र वर्मा मोहनपुर जैप में पुलिस एसोसिएशन (Police Association) के महामंत्री पद पर कार्य करते हैं। रोज की तरह वह ड्यूटी के लिए जा रहे थे।
इसी बीच डूमरथार (Doomrathar) के पास अपराधियों द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया, जिस पर उनके गर्दन पर गंभीर चोट आई है। जवान की स्थिति गंभीर है।