रांची: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने कहा कि हमारे पास संख्या बल है। हम 50 से अधिक हैं।
बन्ना ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि केंद्र में यदि कुव्वत है तो धारा 356 लगाकर हमारी सरकार को बेदखल करके दिखाए और नहीं तो ये अनर्गल प्रलाप न करें।
जनता परेशान हैं System रुका हुआ है। राज्यपाल जी ने जो भी निर्णय किया है, उसे सार्वजनिक करें। हम 24 घंटे के भीतर उसका जवाब देंगे। मंत्री रविवार को Press Conference में बोल रहे थे।
33 विधायक ही CM के साथ है
उन्होंने कहा कि यहां की जनता सीधी सादी है, तीन तेरह में नहीं रहती है लेकिन बीच-बीच में देखा जाता है कि जो कुछ निर्णय संवैधानिक संस्थाओं को लेने होते हैं, वो क्या निर्णय होंगे, उससे पहले यहां के कुछ गोपीचंद जासूसों को मिल जाते हैं।
कोई कह देता है कि 33 विधायक (MLA) ही CM के साथ हैं। उन्होंने कहा कि निशिकांत दूबे चौकीदार हैं क्या, कि भविष्यवक्ता हैं। ये एक सोची समझी साजिश के तहत आदिवासी नेतृत्व वाली Government को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।