रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की घोषणा दिल्ली फैसले के खिलाफ है। महुआ माजी झामुमो की उम्मीदवार हैं, गठबंधन की नहीं।
ठाकुर सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महुआ माजी गठबंधन की उम्मीदवार होती तो गठबंधन के सभी दल साझा उनकी उम्मीदवारी की घोषणा करते।
ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया थाए उससे यह साफ़ था कि इस बार महागठबंधन में राज्यसभा के लिए कांग्रेस को मौका दिया जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री का निर्णय दिल्ली के फैसले के विरोधाभासी है।
महुआ माजी को झामुमो से राज्यसभा उम्मीदवारी का ऐलान किया है
उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय रांची आ रहे हैं और उसके बाद सभी विधायकों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर कांग्रेस अगला निर्णय लेगी।
प्रदेश इकाई ने आलाकमान को सभी बातों से अवगत करा दिया है। हमारे प्रभारी इस विषय पर आलाकमान से बात कर निर्णय लेंगे।
झामुमो को समर्थन देना है या नहीं यह आलाकमान तय करेगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि झामुमो के पास जितनी संख्या बल है वह खुद ही सक्षम है चुनाव जीतने के लिए।
उल्लेखनीय है कि झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महुआ माजी को झामुमो से राज्यसभा उम्मीदवारी का ऐलान किया है।