खूंटी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर मंगलवार को बिरसा कॉलेज परिसर स्थित बहुद्देशीय भवन में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की ज्वाइंट ब्रीफिंग की।
कार्यक्रम में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, कलस्टर के सभी वरीय प्रभारी तथा चुनाव कार्य में संलग्न सभी पुलिस पदाधिकारियों को चरणबद्ध रूप से चुनाव कार्यों के संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिये गये।
त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के द्वितीय चरण में 19 मई को तोरपा, कर्रा और रनिया में मतदान होना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि आयोग की गाइड लाइन का पालन करें।
सभी की चिकित्सकों की टीम के अलावा सभी प्रखण्डों में स्वास्थ्य व्यवस्था का पूर्ण इंतजाम किया गया है।
उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि द्वितीय चरण के मतदान को शांतिपूर्ण, स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके। कर्रा में 25, तोरपा 24 और रनिया प्रखण्ड में 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट सह गश्ती दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
19 को 485 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान
द्वितीय चरण के मतदान को लेकर कर्रा प्रखण्ड में 220 मतदान केन्द्र व आठ क्लस्टर बनाये गये हैं। तोरपा प्रखण्ड में 186 मतदान केन्द्र व आठ क्लस्टर बनाये गये हैं।
रनियां प्रखण्ड में 79 मतदान केन्द्र और तीन क्लस्टर बनाये गये हैं। तीनों प्रखंडों में 485 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एसपी ने मतदान सकुशल संपन्न कराने को लेकर सभी अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।