पंचायत चुनाव 2022 : बोकारो में दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: जिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दूसरे चरण में जिले के जरीडीह, कसमार एवं बेरमो प्रखंड में मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हैं।

जिले में अपराह्न तीन बजे तक जरीडीह प्रखंड में 72.27 फीसद,कसमार 75.19 फीसदी एवं बेरमो प्रखंड में 56.34 फीसद मतदान हुआ है।

खबर लिखे जाने तक कई मतदान केंद्रों पर मतदाता कतार में थे वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

उनके बीच टाफी/फ्रुटी आदि का वितरण किया गया

वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि तीनों प्रखंडों में हुए निर्वाचन में 31 आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था।

आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को पुष्प देकर/माला पहनाकर स्वागत किया गया। उनके बीच टाफी/फ्रुटी आदि का वितरण किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article