रांची: जनवरी महीने में कुल 14 दिन बैंकों की शाखाएं बंद (Bank Holiday) रहेंगी। हालांकि, बैंक उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यह हाेगी कि इन छुट्टियों के दौरान भी बैंक की Online सेवाएं आम दिनों की भांति ही काम करती रहेंगी।
नए साल 2023 के लिए बैंक छुट्टियों की जो लिस्ट जारी
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से नए साल 2023 के लिए बैंक छुट्टियों की जो लिस्ट जारी की गई हैं उसके अनुसार जनवरी महीने में प्रत्येक रविवार के साप्ताहिक अवकाश के अलावे दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियों को मिलाकर कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।
इनमें से कुछ छुट्टियां पूरे देश भर में बैंक शाखाओं में रहेंगी जबकि कुछ छुट्टियां स्थानीय पर्व-त्योहारों (Festivals) के आधार पर किसी खास राज्य में ही रहेंगी।
28 जनवरी के दिन चौथा शनिवार
जनवरी महीने के पहले दिन एक जनवरी को ही रविवार होने के कारण Bank बंद रहेंगे।
इसके अलावा 8, 15, 22 और 29 जनवरी को भी रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे जबकि 14 जनवरी के दिन दूसरा शनिवार और 28 जनवरी के दिन चौथा शनिवार होने के कारण बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। 26 जनवरी ऐसे तो गुरुवार का दिन है पर गणतंत्र दिवस (Republic day) होने के कारण बैंक शाखाओं में छुट्टी रहेगी।