बोकारो में नौकरी के नाम पर 41 लाख ठगी

News Alert
1 Min Read

बोकारो: कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को पिंड्राजोरा थाने में ठगी (Cheating) के दो केस दर्ज किये गये हैं। एक में पिंड्राजोरा के भंड्रो गांव निवासी Bindeshwar Mahato की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज हुई, जिसमें उन्होंने पिंड्राजोरा स्थित महुदा टोला राजाटांड़ निवासी राजदेव सिंह को आरोपी बनाया है।

कहा कि आरोपी ने उनके पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर 32 लाख रुपये की ठगी कर ली। उक्त मामला वर्ष 1998 का है। वहीं, दूसरे मामले में कोलबेंदी के ईस्माइल अंसारी ने प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) कराई है।

मामला 12 फरवरी 2021 का है

जिसमें उन्होंने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सरोजिनी नगर निवासी रंजू सिंह व उसके पति संतोष कुमार सिंह को आरोपी बनाया है। इसमें उन्होंने कहा कि आरोपियों ने उन्हे एक जमीन दिखाई, जिसे खरीदने के लिए उन्होंने 9 लाख रुपये दिए।

Registry के लिये कहा गया तो आनाकानी करने लगे। इधर दबाव दिया तो धमकी देकर भगा दिया। मामला 12 फरवरी 2021 का है।

Share This Article