बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) की वैकेंसी में विस्थापितों की उम्र सीमा 45 वर्ष करने और सीटों की बढ़ोत्तरी को लेकर विस्थापित अप्रेंटिस संघ 29 अगस्त से गांधी चौक सेक्टर 4 में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल (Hunger strike) पर है।
आज 12 वें दिन संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बोकारो दौरा पर आये सेल चेयरमैन सोमा मंडल (SAIL Chairman Soma Mandal) से मिलकर मांगों को रखने का प्रयास किया लेकिन उनसे मिलने नहीं दिया गया।
इससे आक्रोशित संघ के लोगों ने सेल चेयरमैन का प्रशासनिक भवन (Administrative building) के समक्ष विरोध किया।