बोकारो: समाहरणालय सभागार में मंगलवार को डीसी कुलदीप चौधरी एवं एसपी चंदन झा की अध्यक्षता में को होली और शब-ए-बारात को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय आदि उपस्थित थे। डीसी एवं एसपी ने कहा कि इस वर्ष होलिका दहन 17 मार्च एवं होली का त्योहार 18 व 19 मार्च को मनाया जाना है।
शब-ए-बारात भी 18 मार्च को ही मनाया जाएगा। ऐसे में जिलावासी रंगों के पर्व होली और शब-ए-बारात का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।
सभी लोग आपसी सौहार्द को कायम रखने में प्रशासन का सहयोग करें। कहा कि त्योहार का मतलब एक-दूसरे के बीच अपनी खुशियों को बांटना होता है।
सभी मिल जुलकर साथ चलें। अपने-अपने त्योहारों को अपने-अपने रीति-रिवाज के अनुसार मनाएं। होली के साथ शब-ए-बारात 18 मार्च को है।
जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग पूरी रात इबादत करते हैं। डीसी ने डीजे मालिकों के साथ सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी को बैठक कर डीजे नहीं बजाने को सुनिश्चित करने को कहा।