रांची: केंद्र सरकार ने (Central Goverment ) भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) झारखंड कैडर के अधिकारी राहुल शर्मा (Rahul Sharma) को संयुक्त सचिव आयुष मंत्रालय भारत सरकार के (Ministry of AYUSH Government of India) पद पर नियुक्त किया है। इनकी प्रतिनियुक्ति पांच साल तक के लिए होगी।
कुल 33 IAS अधिकारियों का स्थानांतरण पदस्थापन किया
हाल में ही राहुल शर्मा को झारखंड सरकार ने योजना (Jharkhand Government Scheme) एवं विकास विभाग के सचिव के (Secretary of Development Department) पद से स्थानांतरित करते हुए पंचायती राज सचिव के पद पर नियुक्त किया था। राहुल शर्मा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे।
केंद्र कुल 33 IAS अधिकारियों का स्थानांतरण पदस्थापन किया है। इस संबंध में रविवार को केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने (Union Ministry of Personnel) अधिसूचना जारी दी है।