चाईबासा में भालू ने चार लोगों पर किया हमला, घायल

News Alert
1 Min Read

चाईबासा: जिले के Gandhi Tola में जंगल से भटक कर घूम रहे एक भालू (Bear) ने चार लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। इन सभी लोगों का इलाज Sadar Hospital में चल रहा है।

जख्मी लोगों में धोबी तालाब की मीना कुमारी, अमीना खातून, गांधी टोला की शांति देवी और अमादी लाल साव शामिल है।

महिला मीना कुमारी को जख्मी कर दिया

बताया जाता है कि जंगल से भटक कर यह भालू रात में बस्ती में घूस आया था।

इसी क्रम में मंगलवार सुबह धोबी तलाब होते हुए आगे बढ़ने के क्रम में उसने सबसे पहले महिला मीना कुमारी को जख्मी (Wounded) कर दिया।

इसके बाद तीन अन्य लोगों को भी जख्मी कर दिया। घटना के बाद ग्रामीण एकत्र हुए इसके बाद भालू जंगल की ओर चला गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article