झारखंड : घर से भागे प्रेमी जोड़े ने मंदिर में रचाई शादी, SSP के पास किया सरेंडर

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा से भागे प्रेमी जोड़े (Loving Couple) ने मंदिर में शादी रचा कर एसएसपी के समक्ष सरेंडर करने पहुंचे।

कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 निवासी 21 वर्षीय ज्योति कुमारी और 23 वर्षीय आकाश यादव पड़ोसी है और पिछले दो सालों से प्रेम संबंध में थे।

उनके प्रेम संबंध (Love Affair) की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिजनों ने दोनों को अलग करा दिया। जिसके बाद दोनों 8 जनवरी रविवार को घर से भाग गए।

घर से भागने के बाद आज सोमवार को दोनों ने मंदिर में शादी की और शादी करने के बाद SSP के पास सरेंडर करने पहुंचे‌।

ज्योति ने बताया इसमें आकाश का कोई दोष नहीं

आकाश ने बताया कि जब वे लोग घर से भागे तो ज्योति के फुफेरे भाई जय प्रकाश ने फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं ज्योति के परिजनों ने उसके और उसके साथियों के खिलाफ थाने में अपहरण (Kidnapped) का मामला दर्ज करा दिया है जबकि दोनो बालिग है और अपनी मर्जी से भागे है। ज्योति ने बताया कि वह अपनी मर्जी से भागी है और इसमें आकाश का कोई दोष नहीं है।

Share This Article