झारखंडहेल्थ

Jharkhand COVID : कोरोना की छोटे जिलों में बढ़ी रफ्तार

रांची: राज्य में कोरोना (Corona) की रफ्तार सुस्त हो चुकी है, लेकिन इसके साथ ही जांच भी कम कर दी गई है।

आंकड़ों को देखें तो बीते एक माह (चार हफ्ते) में नए मिलने वाले मरीजों की संख्या में जहां 69 percent की कमी आई है तो जांच की संख्या 40 फीसद तक कम हुई है।

साप्ताहिक समीक्षा (Weekly review) में पता चला कि जुलाई के अंतिम सप्ताह (25-31 जुलाई) में सूबे में 65740 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 1007 मरीज मिले थे।

जबकि बीते सप्ताह (15-21 अगस्त) 39,673 Sample की जांच में 317 मरीज पाए गए। बीते सप्ताह राज्य के 19 जिलों में मिले 317 मरीजों में सर्वाधिक 96 मरीज पूर्वी सिंहभूम, रांची में 70 मरीज मिले हैं। बोकारो में 34, लातेहार में 23, लोहरदगा में 22, देवघर व गढ़वा में 10-10 मरीज मिले हैं।

अन्य जिलों में मिलने वाले मरीजों की संख्या 10 से कम है। पाकुड़, जामताड़ा, साहेबगंज, सिमडेगा व पश्चिमी सिंहभूम में बीते सप्ताह एक भी मरीज नहीं मिले हैं।

छोटे जिलों में बढ़ी पॉजिटिविटी

कोरोना के ट्रेंड (Trend) की बात करें तो बड़े जिलों में तो मरीज घट रहे हैं। वहीं, छोटे जिलों में रफ्तार बढ़ी है। पिछले सप्ताह की तुलना में बीते सप्ताह राज्य के 16 जिलों में पॉजिटिविटी जहां घटी है।

वहीं 8 जिलों रामगढ़, लोहरदगा, लातेहार, गिरिडीह, गढ़वा, गुमला, दुमका व पलामू संक्रमण (Infection) दर बढ़ी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker