श्रावणी मेला : जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालु

0
36
Shravani-Mela
Advertisement

देवघर: मासव्यापी श्रावणी मेला (Shravani Mela) के तीसरे दिन शनिवार को प्रातः चार बजे मंदिर का पट खुलते गेरुवा वस्त्रधारी श्रद्धालु कांवरियों का मानव महासमुंद्र बाबाधाम में उमड़ पड़ा।

बोल-बम के जयघोष के साथ जलाभिषेक के लिए रात से ही पंक्तियों में खड़े श्रद्धालु मन्दिर परिसर पहुंचते बाबा पर जलार्पण गया ।

शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुलजार

उल्लेखनीय है कि कांवरियों की कतार तड़के सुबह नेहरू पार्क तक पहुंच गयी थी। इन शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन (Route Line) गुलजार है और सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

वहीं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से इसकी निगरानी लगातार डीसी मंजूनाथ भजंत्री (DC Manjunath Bhajantri) कर रहे हैं।