धनबाद : जिले के निरसा क्षेत्र के डुमरी जोड़ के समीप BCCL के बंद माइंस के समीप जोरदार आवाज के साथ शनिवार को भू-धसान (Land Mine) हुआ।
भू-धसान होने से सड़क धंस गया, बिजली का पोल गिर गया और एक मकान का बड़ा हिस्सा जमींदोज हो गया। हालांकि इस क्षेत्र को बीसीसीएल प्रबंधन ने पहले से ही असुरक्षित क्षेत्र घोषित किया हुआ है।
गौरतलब है कि बरसात के मौसम में कोयलांचल धनबाद के बड़े हिस्से में भू-धसान का खतरा बढ़ जाता है। जमीन के नीचे कोयला (Coal) में लगी आग और बंद खदान का समुचित भराई नहीं किया जाना ही भू-धसान का प्रमुख कारण माना जाता है।
करीब दो महीने पूर्व भी डुमरी जोड़ क्षेत्र में हुई थी भू-धसान की घटना
उल्लेखनीय है कि करीब दो महीने पूर्व भी डुमरी जोड़ क्षेत्र में भू-धसान (Land mine) की घटना हुई थी। उस वक्त वहां जमकर राजनीति भी हुई थी लेकिन कोई फलाफल नहीं निकल पाया था।
ग्रामीण हमेशा भय, दहशत के माहौल में जीते हैं। भू धसान की सूचना पाकर BCCL के अधिकारी और पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। JCB के माध्यम से गड्ढों को भरने का प्रयास किया जा रहा है।