धनबाद में अनियंत्रित बस ने जीप और ऑटो को मारी टक्कर, कई घायल

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग स्थित इंदिरा चौक के समीप बुधवार की देर रात जमशेदपुर से धनबाद आ रही शिव पार्वती बस ( 05 सीजेड 5834) अनियंत्रित होने के बाद खड़ी एक जीप (बीआरआर 9278) और एक ऑटो (जेएच 10 एवाई 6370) को जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गई।

ऑटो पाथरडीह से धनबाद जा रही थी। स्थानीय लोग आवाज सुनते ही काफी संख्या में मौके पर जुट गए।

इसके बाद बस में सवार यात्रियों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह से शीशा तोड़कर घायलावस्था में बाहर निकाला। घायल में एक बच्चा भी शामिल है।

ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है

सभी घायलों को झरिया के एक नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया।

इस घटना में ऑटो चालक को भी गम्भीर चोट आई है। घायल टेंपो चालक को किसी तरह से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बस से टकराने के बाद ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची झरिया पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

Share This Article