दुमका: दुमका के बालक गृह से 2021 में भाग निकला बालक सोमवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत हुआ।
मुंबई सीडब्ल्यूसी ने शिकारीपाड़ा प्रखंड में रहनेवाले 14 वर्षीय बालक के मामले को ट्रांसर्फर कर उसे बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया।
बालक के माता-पिता नहीं होने और भाई द्वारा उसकी उचित देखभाल नहीं करने के कारण उसे सीडब्ल्यूसी ने बालक गृह में भेज दिया है।
माधुरी से मिलना बालक का सपना है
सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि वह फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से मिलने एवं डांस इंडिया डांस में हिस्सा लेने के लिए दुमका के बालगृह से अंधेरी (मुंबई) भाग गया था।
माधुरी से मिलना बालक का सपना है। बाल कल्याण समिति ने बालक का बयान दर्ज कर उसे देखभाल और संरक्षण के लिए वापस बालक गृह भेज दिया है।
बाल कल्याण समिति के बैठक में सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय, विजय लक्ष्मी और नूतन बाला भी शामिल हुए।