रांची: झारखंड के कई जिलों में तेजी से कंजंक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) फैल रहा रहा है। कई जिलों से इन दिनों इसके मामले लगातार आते ही जा रहे हैं। यह आंखों की बीमारी है, जिसे आई फ्लू इंफेक्शन (Eye Flu Infection) भी कहा जाता है।
यह एक संक्रामक बीमारी है और इस संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से यह तेजी से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के आंखों को देखने यानी Eye Contact पर स्वास्थ्य व्यक्ति के आंखों में आंसू आने लगता है।
इस बीमारी से अधिकतर बच्चों संक्रमित हो रहे हैं। रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स और सदर अस्पताल (RIMS & Sadar Hospital) में इस बीमारी से संक्रमित मरीज काफी संख्या में पहुंच रहे हैं।
पीड़ित होकर अस्पताल के Eye OPD पहुंच रहे हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतिदिन करीब 40 से 45 मरीज आई फ्लू इंफेक्शन से पीड़ित होकर अस्पताल के Eye OPD पहुंच रहे हैं। रिम्स के नेत्र रोग विभाग की OPD में 121 मरीज अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर पहुंचे हैं। इन मरीजों में करीब 27 लोग वायरल कंजंक्टिवाइटिस से पीड़ित थे।
राजधानी रांची के रिम्स निदेशक सह नेत्र रोग विभाग के HOD ने बताया कि आई फ्लू इंफेक्शन आंखों की एक वायरल बीमारी है यह अमूमन बरसात के मौसम में लोगों को अपनी चपेट में लेता है।
पहले इस संक्रमण के मामले काफी कम आते थे लेकिन इस साल संक्रमण के आंकड़ों में काफी इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले कुल रोगियों में 20 से 25 प्रतिशत मामले केवल आई फ्लू इंफेक्शन (Eye Flu Infection) के ही आ रहे हैं।
इधर, राज्य में लगातार फैल रहे इस संक्रमण को लेकर स्कूल प्रबंधन भी सहमे हुए हैं। Eye Flu Infection को लेकर कई स्कूलों ने नोटिस भी जारी कर दी है।
नोटिस में कहा गया है कि यदि किसी बच्चों को कंजंक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) या फिर आंखों से जुड़े किसी भी तरह का कोई इंफेक्शन हुआ है तो उस बच्चे को जबतक वह पूरी तरह से संक्रमण से ठीक ना हो जाए स्कूल ना भेजें।
स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के परिजनों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह इंफेक्शन (Infection) स्कूल में न फैले, इसलिए इस तरह के एहतियातन पहल की जा रही है।
आई फ्लू इंफेक्शन से बचाव के उपाय
– हाथों की थोड़े-थोड़े समय पर सफाई करें।
-आंखों को बार-बार छुआ ना करें, नाक और मुंह को छूने से बचें।
-आसपास सफाई का ध्यान रखें। भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
-आंखों को हर दो घंटे में साफ पानी से अच्छी तरह से धोएं।
-इस संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति से Eye Contact या उनके आंखों को देखने से बचें।
-पीड़ित व्यक्ति के किसी भी तरह के कपड़े, तौलिए या बेड का प्रयोग ना करें।
-मोबाइल और टीवी (Mobile and Tv) से दूरी बनाकर रखें और यदि आप किसी काम से घर से बाहर निकल रहे हैं तो काला चश्मा पहन कर ही बाहर निकलें।