खूंटी: शहर में एक कलयुगी पिता रिश्ते को शर्मसार करते हुए अपनी ही नाबालिग पुत्री को दो वर्षों तक हवस का शिकार (lust victim) बनाता रहा।
समाज को शर्मसार करने वाली इस घटना की सूचना पीड़िता की मां ने पीड़िता के साथ शुक्रवार को जब महिला थाना पहुंच कर पुलिस को दी, तो पुलिस भी इस घृणित घटना को सुनकर अवाक रह गई।
पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्मी पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत (Judicial custody) में शनिवार को जेल भेज दिया।
पुलिस ने शनिवार को पीड़िता की मेडिकल जांच करायी साथ ही CWC को भी अग्रसर कार्रवाई के लिए घटना की सूचना दे दी है।
घटना का सबसे शर्मनाक पहलु यह है कि दुष्कर्मी पिता (Rapist father) शिक्षित होते हुए भी इस घृणित कार्य को लगातार अंजाम देता रहा, जबकि वह स्वयं बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर शिक्षा का प्रसार करता रहा है।
सख्ती बरते जाने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया
शहर के एक स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दो वर्ष पूर्व जब वह लगभग 14 वर्ष की थी, तभी से उसके पिता उसके साथ इस घृणित कार्य को अंजाम देते रहे।
पीड़िता ने बताया कि उसके पिता यह धमकी देते थे कि मां को घटना की सूचना देने पर उसे जान से मार देंगे। उसने बताया कि दुष्कर्म का विरोध करने पर उसके पिता उसकी बुरी तरह पिटाई करते थे।
इस दौरान उसकी आवाज बाहर ना निकले इसलिए टीवी का वॉल्यूम भी तेज कर दिया करते थे। इतना ही नहीं पिता अपने मोबाइल पर घटना की अश्लील वीडियो भी बनाया करता था।
पिता का यह कुकृत्य जब बर्दाश्त से बाहर हो गया, तो उसने शुक्रवार को अपनी मां को सारी बात बता दी। घटना की जानकारी होते ही उसकी मां उसे लेकर महिला थाना खूंटी गई, जहां उसने अपने पिता के विरुद्ध मामला दर्ज कराया।
मुख्यालय DSP जयदीप लकड़ा (HQ DSP Jaideep Lakra) ने बताया कि दुष्कर्मी मोबाइल से अपनी पुत्री का अश्लील वीडियो बनाकर उसे डिलीट कर देता था।
उसके मोबाइल की जांच करने पर पुलिस को फिलहाल एक अश्लील वीडियो हाथ लगा है। डिलीट किये गये अन्य वीडियो (Other deleted videos) को रिकवर करने के प्रयास में पुलिस जुटी है।
मुख्यालय DSP ने बताया कि शुरुआत में आरोपित पुलिस को बरगलाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन सख्ती बरते जाने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।