झारखंड

झारखंड : लालू यादव के कमरे में लगी आग, सर्किट हाउस की काटी गई बिजली

इस दौरान लालू प्रसाद यादव नास्ता कर रहे थे

मेदिनीनगर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के कमरे में मंगलवार की सुबह आग लग गई।

हालांकि इस घटना में लालू प्रसाद यादव को कोई नुकसान नहीं हुआ। लालू प्रसाद यादव पलामू में छह से आठ जून तक तीन दिवसीय दौरे पर हैं, वे पलामू सर्किट हाउस (Palamu Circuit House) में रुके हुए हैं।

मंगलवार की सुबह 8:45 बजे के करीब लालू प्रसाद यादव के कमरे में लगे पंखे में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।

लालू से मिलने वालों का तांता लगा रहा

मौके पर मौजूद सेवादारों और अन्य लोगों ने सर्किट हाउस की पहले बिजली (Electricity) कटवाया। इस दौरान लालू प्रसाद यादव नास्ता कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव सोमवार को ही बिहार से झारखंड पहुंचे हैं। यहां वे पलामू की अदालत में उनके खिलाफ चल रहे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आठ जून को हाजिर होंगे।

यह मामला चुनाव प्रचार (Election Campaign) के दौरान सभा स्थल पर बिना इजाजत के हेलीकॉप्टर उतारने का है। इस मामले में कोर्ट ने लालू को हाजिर होने के लिए आखिरी नोटिस दिया था।

इधर मंगलवार को भी लालू से मिलने वालों का तांता लगा रहा। सुबह से ही सर्किट हाउस में गहमागहमी देखी जा रही है

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker